+91 98790 11193 [email protected]
अब की बार घर की ही माँ बहन बेटी बहू की पूजा ही लक्ष्मी पूजा ये मैसेज गीता श्रोफ नेशनल सेक्रेटरीवेटरन्स इंडिया द्वारा पूर्व सैनिकों के ज़रिये  पूरे देश को दिया ।जिसकी पहलवेटरन्स इंडिया के फ़ाउंडर नेशनल प्रेसिडेंट  विनय कुमार मिश्रा जी ने सूरत के इस प्रोग्राम से किया।
“अब से घर की नारी शक्ति की पूजा ही लक्ष्मी पूजा “
ये विषय पर वेट्रन्स  इंडिया नारी सेना सूरत द्वारा नेशनल सेक्रेटरी गीता दीपक श्रॉफ़ की सोच से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।जिसमें क़रीबन ८० से ज़्यादा पूर्व सैनिक अपने परिवार के साथ क़रीबन २०० की संख्या में उपस्थित रहे थे ।ख़ास करके दिल्ली से वेट्रेस इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट बी.के .मिश्राजी की उपस्थिति के कारण पूर्व सैनिकों में एक अलग सा उत्साह था ।गुजरात के प्रेसिडेंट मनोज त्रिपाठी और वाइस प्रेसिडेंट अजय सिंह जी की मेहनत से पूर्व सैनिक  बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ दिवाली का पर्व सेलिब्रेट करने के लिए उपस्थित रहे थे । मनमोहन शर्मा जी ,जयंतीभाई गांधी जी ,सुधीर पटेल जी ,टेलरजी जैसे सीनियर सैनिको की उपस्थिति के कारण उत्साह बहुत बढ़ गया था।ऊपर से सूरत फ़ैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज श्री दसांदीसाहब अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में उपस्थित रहे थे । फ़ैमिली कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के काउंसिलर टीम के द्वारा पूरे कार्यक्रम के दरम्यान बहुत ही अच्छी सेवाएँ दी गई । सूरत नारी सेना की प्रमुख लीना जिग्नेश देसाई ने अपने आवकार प्रवचन के साथ नारी सेना द्वारा किए गए वुमन हेल्थ एंड हाइजीन ,बच्चों की दुनियाँ ,सशक्त नारी दीवार ,जैसे कार्यों की ज्ञाखी करवाई । नेशनल सेक्रेटरी गीता श्रॉफ़ ने इस कार्यक्रम का हेतू समझाते हुए बताया कि ,इसके द्वारा वेट्रेस इंडिया नारी सेना समग्र भारत में ये मेसेज देना चाहते हैं कि* घर की महिलाओं को आदर सम्मान देकर सही अर्थ में लक्ष्मी मानते हैं तो लक्ष्मी पूजन के समय उनकी भी पूजा करनी चाहिए* । और इसी हेतु पूर्व सैनिकों ने अपने साथ आयी हुई परिवार कि नारी शक्तियों के मस्तिष्क पर तिलक करके पूरे देश को यह मैसेज पहुँचाने में पहल की ।इतना ही नहीं पर पूर्व सैनिक इतने भावुक हो गए कि उन्होंने वहाँ उपस्थित कई महिलाओं की भी पूजा की । कई ने तो महिलाओं की चरण पर भी तिलक किया । यह नारी शक्ति की पूजा का दौर केमरे में क़ैद करने योग्य रहा। सूरत शहर के कई लोगों ने अपनी ख़ुशी इन सैनिकों के परिवार के साथ बाँटनी चाही और अच्छी सी साड़ी और मसाला कीट इन लोगों को गिफ़्ट दी गई ।मनमोहक फ़ैशन पटारी, पूर्व एयर फ़ोर्स सैनिक अर्जुन चौधरीजी ,धर्मनिष्ठा टीचर , भावना मुकातीवाला,मसाला राज जैसे अनेक ने अपनी ख़ुशी वहाँ बाँटीं । नेहा अतुल दोशी के द्वारा पूर्व सैनिक के परिवार को हाउसी गेम खिलाकर गुलाब ऑइल की तरफ़ से बोहोत सारे इनाम दिए गए ।मनोरंजन के साथ साथ सूरत की लेकव्यू रेस्टोरेंट के मालिक जनक पटेल ने बोहोत ही स्वादिष्ट भोजन सबको खिलाया।शहर के युवा बिज़नेसमैन विकास दोशी और रजत केडिया ने भी अपनी ख़ुशी बाँटी ।यह सब महानुभावों को सूरत के नामांकित पच्चीगर ज्वैलर्स की तरफसे पूर्वी स्नेहल पच्चीगरने ममेन्टो अर्पण किये।सूरत के उद्योगपति सुभाष दावर के मेहमान बनकर आए हुए वेट्रेस के फ़ाउंडर नेशनल प्रेसिडेंट बी.क.मिश्राजीने अपने प्रवचन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया और फ़ेसबुक से इस कार्यक्रम को लाइव करके हज़ारों पूर्व सैनिकों को इस कार्यक्रम में जोड़कर राष्ट्र वाद का ऐसा माहौल बना दिया की सब वेट्रेस इंडिया में जुड़ने को तैयार हो गए।कार्यक्रम के पूर्ण होते ही बोहोत सारी महिलाएँ गीता श्रॉफ़ एवं लीना देसाई के साथ नारी सेना में जुड़ने  के लिए तैयार हो गई।फ़ैमिली कोर्ट की काउंसेलर टीम की कोर्डिनेटर संगीता बिमल चौकसी ने फ़ैमिली कोर्ट में टूटते हुए परिवारों को बचाने के लिए अनीस संस्था की तरफ़ से दी जाने वाली नि शुल्क सेवा के बारे में विस्तार से बताया।ध्रुवी कापड़िया ,कविता दूबे ,साधना राव नारी सेना की तरफ़ से व्यवस्था में सहभागी बने । नारी सेना की डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी हर्षा सोलंकी ने पूरे कार्यक्रम का बख़ूबी संचालन किया। वेटरन हरेन गांधी ने युवा सेना की तरफ़ से अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में सबका सूर एक ही था कि ‘इस बार लक्ष्मी पूजा के समय घर कि नारी शक्ति का पूजन किया जाए ‘ये विचार को तीव्रता से सोश्यल मीडिया से पूरे भारत में फैलाया जाए।सूरत नारी सेना ने तो अपना काम कर दिया अब बारी है आपकी कि आप कितनी तीव्रता से ये सोच को फैलाते हैं।
जय हिन्द
satta king tw