+91 98790 11193 [email protected]

सूरत एयरपोर्ट के ५० साल के इतिहास में पहली बार एक महिला ने एयरपोर्ट डायरेक्टर के तौर पे 30 अक्टूबर 2019 के दिन चार्ज लिया है । मिस अमन सेनी #AMANSENI जो कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोफ़ेशनल है और मुम्बई ,चेन्नई ,न्यू दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ़र्ज़ अदा कर चुकी है । इंडियन एविएशन इंडस्ट्री में ३१ साल का व्यापक अनुभव जिनके पास है वे मिस अमन सैनी बहूप्रतिभा मुखी महिला है । सूरत एयरपोर्ट डायरेक्टर अमन सैनी एक नेचर लवर होने के नाते ट्रैकिंग और साइक्लिंग में भी रुचि दर्शाती है । सूरत एयरपोर्ट का चार्ज लेते ही उन्होंने टर्मिनल विस्तरण का भूमि पूजन कर दिया और अब १ से १४ नवंबर “स्वच्छ भारत पखवाड़ा “ भी सेलिब्रेट करवा रही है ।

ऐसी बाहोस महिला को सूरत शहर में वेलकम करने के लिए नारी सेना की नेशनल सेक्रेटरी #GEETASHROFF ने सूरत की नारी सेना के साथ एयरपोर्ट की मुलाक़ात ली । सूरत नारी सेना प्रमुख #LEENADESAI ने पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान किया । उपप्रमुख #PURVIPACHCHIGAR एवं #DHRUVIKAPADIA सेक्रेटरी #HARSHASOLANKY, गुजरात वाइस प्रेसिडेंट वैट्रन #AJAYJISINGH, युवा वैट्रन #ARMENDRASINGH ने एयरपोर्ट के जनरल मैनेजर #CHANDRAKANT और HR मैनेजर #VRUNDANAYAK एवं एयरपोर्ट टीम के द्वारा आयोजित “स्वच्छ भारत पखवाडा “के अंतरगत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया ।आज की ये मुलाक़ात नारी सेना के लिए बहोत ही प्रेरक रही । मिस अमन सैनी जी ने भी वैट्रन इंडिया नारी सेना में जुड़ने के लिए तैयारी बतायी और साथ मिलकर नए कार्य करने की योजना भी बनायी ।

satta king tw